उतरौला(बलरामपुर) उच्च न्यायालय के निर्देश पर उतरौला में अतिरिक्त मुंसिफ उतरौला न्यायालय की स्थापना को लेकर जिला जज लल्लू सिंह ने न्यायालय भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता संघ उतरौला अध्यक्ष बीरेंद्र सिन्हा, महामंत्री गयासुद्दीन खा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
बताते चलें कि मुंसिफ उतरौला में मुकदमों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद से उतरौला में अतिरिक्त मुंसिफ न्यायालय उतरौला की स्थापना की मांग करता रहा। अतिरिक्त मुंसिफ न्यायालय उतरौला की स्थापना में भवन की समस्या को देखते हुए अधिवक्ता संघ उतरौला ने अपने भवन को न्यायालय की स्थापना के लिए दे दिया और भवन में न्यायालय स्थापना के लिए आवश्यक निर्माण करा दिया। और इसकी सूचना जिला जज को दी। अधिवक्ता संघ उतरौला की सूचना पर जिला जज लल्लू सिंह ने सोमवार को न्यायालय भवन का निरीक्षण किया। जिला जज के निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता संघ उतरौला अध्यक्ष बीरेंद्र सिन्हा, महामंत्री गयासुद्दीन खा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार श्रीवास्तव, मुस्लिम का,विजय प्रकाश श्रीवास्तव, रघुवंश सिंह, रमेश दत्त चतुर्वेदी,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,राम चन्द्र जायसवाल, अखिलेश सिंह,कमल किशोर गुप्ता समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। जिला जज ने अधिवक्ताओं को बताया कि न्यायालय भवन का निर्माण पूर्ण होने की रिपोर्ट उच्च न्यायालय इलाहाबाद को भेजी जाएगी और वहां से निर्देश मिलने के अनुसार कार्यवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know