महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई
सत्य अहिंसा त्याग शांति एवं समाजवाद के अग्रदूत महाराजा अग्रसेन की जीवन से प्रेरणा लें युवाओं ने उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों चीफ
अंबेडकरनगर। अग्रहरि समाज के अग्रदूत महाराजा अग्रसेन की जयंती बेवाना बाजार में समाज के लोगों द्वारा धुमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अग्रहरि समाज के प्रदेश मंत्री शिव कुमार गुप्त, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र अग्रहरि, डा०रामजी गुप्ता जिला होम्योपैथिक अधिकारी (भू०पू०) ने महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी,समाजवाद के प्रणेता एवं महादानी थे।
विशिष्ट अतिथि नरेंद्र अग्रहरि ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का जन्म अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को हुआ था जिसे अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है। डा० रामजी अग्रहरि ने कहा सत्य, अंहिसा, त्याग,शान्ति एवं समाजवाद के अग्रदूत महाराजा अग्रसेन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज के युवा उनकी जयंती के अवसर पर एकत्रित होकर उनके दिखाएं मार्ग पर चलने का प्रण लें। अभिमन्यु अग्रहरि ने कहा कि महराज अग्रसेन के 18 पुत्र थें जो आज 18 जातियों में विभक्त हो गये हैं। अंकित अग्रहरि ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज को मानव कल्याण की एक नई दिशा दी थी। जो हमारे लिए आज भी प्रेरणा स्रोत हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल अग्रहरी,फूल चंद्र अग्रहरी,अभिषेक अग्रहरि ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know