औरैया // शिक्षक की पिटाई से बुरी तरह घायल हुए कक्षा-10 के दलित नाबालिक छात्र की सोमवार सुबह सैफई आयुर्विज्ञान में मौत हो गई जानकारी पर पुलिस अधीक्षक व सीओ छात्र के कॉलेज व घर पहुंचे और पूछताछ की कॉलेज में सोमवार को आरोपी शिक्षक अनुपस्थित मिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं छात्र की मौत की जानकारी पर सोमवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता छात्र के गाँव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बढ़ाया देर शाम मुआवजा और गिरफ्तारी की मांग पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया है अछल्दा थाना क्षेत्र के बैशौली निवासी राजू दोहरे का बेटा निखित (16) आदर्श इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था वह सात सितंबर को कॉलेज गया था आरोप है कि सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अश्वनी सिंह ने टेस्ट लेने के नाम पर उसकी कसाइयो की तरह जमकर पिटाई की  उसके बाद छात्र की हालात बेहद खराब हो गई कॉलेज का स्टाफ परिजनों को आधी अधूरी जानकारी देकर छात्र को सीएचसी अछल्दा ले गया था यहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया जहाँ सोमवार सुबह करीब पांच बजे निखित ने दम तोड़ दिया सैफई थाने की पुलिस ने इटावा में शव का पोस्टमार्टम कराया छात्र की मौत की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम व सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह आदर्श इंटर कॉलेज पहुंचे और प्रधानाचार्य, शिक्षकों से पूछताछ की पुलिस अधीक्षक ने निखित के घर पहुंचकर परिजनों और कुछ छात्रों से बातचीत की परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने पहले इलाज का पूरा खर्चा देने की बात कही थी, लेकिन कुछ रुपये देने के बाद धमकाया  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों ने शिक्षक अश्वनी सिंह पर छात्र की पिटाई, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गालीगलौज करने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है अछल्दा थाने से पिता को पुलिस कर्मियों ने था भगाया निखित के पिता राजू दोहरे का आरोप है कि सात सितंबर को शिक्षक की पिटाई से बेटे की हालत खराब हुई तो उसे सैफई अस्पताल में भर्ती कराया था इसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ अछल्दा थाने में तहरीर देने गए, लेकिन पुलिस कर्मियों ने भगा दिया था इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद अछल्दा थानाध्यक्ष ललित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज की थी  निखिल के पिता ने ये भी बताया कि पहले भी इसी तरह कई बार हमारे बेटे की इस शिक्षक ने पिटाई की थी पिता ने ऐसे शिक्षक को फांसी देने की मांग की है वहीं अन्य समाज सेवियों एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भी इस क्रूर शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की भी चेतावनी दी।

 ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने