विंध्याचल का नवरात्र मेला 25/26 सितम्बर की रात्रि से शुरु हो रहा है। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को विंध्याचल स्थित प्रशासनिक कैम्प कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पता चला कि काली खोह और अष्टभुजा मार्ग को दुरुस्त करा दिया गया है।
डीएम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किए कि वृद्धाश्रम से पुरानी वीआईपी मार्ग और प्रशासनिक भवन तक सड़क की मरम्मत तुरंत दुरुस्त करा लिया जाए ताकि मेला के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। डीएम ने सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किए कि 20 सितम्बर तक सभी कार्य पूर्ण करा लिया जाए। इसकी प्रतिदिन कार्ययोजना बनाकर नगर मजिस्ट्रेट को मंगलवार तक उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना के अनुसार कार्य को सम्पादित करायें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किए कि सभी गलियों और नालियों की सफाई शीघ्र कर ले और नाली से निकाले गए मलबे को तत्काल हटाने की व्यवस्था सुनिश्ति की जाय।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know