उतरौला (बलरामपुर)
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उतरौला के खेल शिक्षक शेषराम ने उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा से लिखित शिकायत कर विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितता, गबन की जांच कराए जाने की मांग की है। 
आरोप है कि विद्यालय में छात्राओं के भोजन व खाद्य सामग्री में भारी कटौती की जा रही है। प्रत्येक माह एक कुंतल चीनी आने के बजाय साठ किलोग्राम व तीस लीटर तेल की जगह पन्द्रह लीटर भी नहीं आता है। मौसमी फल, सब्जी, दूध आदि में भारी कटौती करके सरकारी धन गबन कर लिया जाता है। पूर्व वार्डन सविता शुक्ला के समय लेखाकार द्वारा पैसा उपभोग कर  लिया गया। लेकिन बाजार में अभी भी पैसा बकाया है। विद्यालय का पुराना जनरेटर बेच दिया गया उस पैसे का कुछ अता पता नहीं है। खेल सामग्री खरीदने के लिए प्रतिवर्ष दस हजार रुपए आता है। 14 वर्ष में एक लाख चालीस हजार रुपए का खेल सामग्री होना चाहिए। बमुश्किल चार हजार रुपए का खेल सामग्री उपलब्ध है। विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से लेखाकार मनमानी तरीके से सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है। माह मई में स्टाफ का फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर मानदेय निकलवा दिया गया। 
मामले की गोपनीय जांच करा कर विभागीय अधिकारी लेखाकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाए जिससे गरीब छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण आहार मिल सके और खेल कूद बेहतर रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने