जौनपुर। जंगली सुअर के हमले में आधा दर्जन घायल
जौनपुर। जनपद के सरैयां भुलेमऊ व निटवर्ती धर्मापुर गांव में जंगली सुअर ने रविवार की रात को चार लोगों तथा एक भैंस को हमले में काटकर घायल कर दिया। चारों घायलों का चिकित्सालय में इलाज करवाया गया। ग्रामीणों में घटना से काफी दहशत है। बताते है सरैयां भूलेमऊ गांव में एक जंगली सुअर अचानक पहुंच गया। जंगली सूअर ने गांव के निवासी प्रमोद यादव 30 वर्ष पुत्र राजेन्द्र, विष्णु यादव 25 वर्ष पुत्र बड़े लाल के ऊपर हमला कर दिया। दोनों युवकों को काटकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। दोनो युवकों को काटने के मौके पर शोरगुल होने लगा। उसके बाद वह सुअर इनर देव यादव के द्वार पर पहुच गया वहां उनकी 14 वर्षीय पौत्री खुशी पुत्री अशोक यादव को काट कर घायल कर दिया। उसको काटने के बाद द्वार पर बंधी भैंस को के पर हमला कर के उन्हें काटकर जख्मी कर दिया। वहां से उक्त जंगली सूअर सरहदी गांव गौराबादशाहपुर क्षेत्र के धर्मापुर गांव के तरफ भागा। वहां धर्मापुर निवासी राम आसरे मौर्या की 20 वर्षीय पुत्री गुड्डी मौर्या के ऊपर टूट पड़ा। जब तक गुड्डी अपना बचाव कर पाती तब तक उसे भी जंगली सूअर ने बुरी तरह काटकर जख्मी कर दिया। गुड्डी जंगली सुअर के हमले से कुछ मिनट के लिए बेहोश हो गई। लगातार एक के बाद एक लोगो को जंगली सूअर के हमले से घायल होने की सूचना पर सरैयां भूलेमऊ व धर्मापुर गांव के काफी ग्रामीण हाथ मे लाठी डंडे लेकर उक्त जंगली सूअर को मारने के लिए उसकी तरफ दौड़ पड़े।
काफी मेहनत के बाद ग्रामीणों ने उक्त जंगली सूअर को लाठी डंडे व भाले से पीट कर ढेर कर दिया। वही चारों घायलों को लोग लेकर निजी चिकित्सालय ले गए। जहां सबका उपचार कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अभी भी तीन जंगली सुअर खेतों में छिपे दिखे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know