जौनपुर। सैलून संचालक की हत्या के मामले में पुलिस की भूमिका पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल

जौनपुर,खुटहन। विद्युत करेंट की चपेट में आकर किसान विनोद सिंह की मौत के बाद खेत मे पड़े शव को कब्जे में लेने पहुची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। घटनास्थल पर मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपित भूस्वामी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे थे। बदले में पुलिस कड़ी कानूनी कार्यवाही का आश्वासन भर दे रही थी। गुस्साए ग्रामीणों ने विगत माह लखनेपुर गॉव निवासी सैलून संचालक की विजेथुआ धाम में हत्या मामले में पुलिस की संदिग्ध भूमिका पर सवाल उठा दिया और कहा कि युवक की हत्या मामले में पुलिस ने अभी तक सिर्फ लीपापोती का काम किया है। वह किसान की मौत के मामले भी उसी प्रकार का कृत्य करेगी। ग्रामीणों के आरोपों पर पुलिस की किरकिरी होता देख नवागत थानाध्यक्ष के के चौबे ने  मामले को संभाला और कहा- सैलून संचालक की हत्या के मामले को वह स्वयं देख रहे हैं। दोषियों के विरुद्ध अतिशीघ्र कड़ी कार्यवाही नजीर बनेगी और इस मामले में भी गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर आरोपितों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। तब जाकर ग्रामीणों ने शव ले जाने की सहमति दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने