वृन्दावन।आश्रम विहार-छटीकरा रोड़ स्थित श्रीराधा कृष्ण आश्रम में श्रीरघुवर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च महाराज का ब्रजभूमि कल्याण परिषद के द्वारा "सनातन गौरव सम्मान" की उपाधि देकर सम्मान किया गया।परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं मंत्री डॉ. राधाकांत शर्मा आदि ने नागार्च महाराज को श्रीफल, प्रशस्ति पत्र,ठाकुरजी का चित्रपट, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर उनको सम्मानित किया।साथ ही प्रभु से उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ व समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च धर्म व अध्यात्म जगत की बहुमूल्य निधि हैं।उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा,श्रीराम कथा एवं अन्य विभिन्न पुराणों की कथा कहकर असंख्य व्यक्तियों का कल्याण किया है और कर रहे हैं।
इस अवसर पर हरिद्वार के प्रख्यात संत वीरजी महाराज, श्रीहित परमानंद शोध संस्थान के अध्यक्ष आचार्य विष्णुमोहन नागार्च, पार्षद रसिक वल्लभ नागार्च, हित वल्लभ नागार्च,प्रख्यात संगीतज्ञ साकेत महाराज, के. प्रभाकर अय्यर (संत वाणी चैनल, नई दिल्ली) एवं मुख्य यजमान विनोद सिंघल व रघुवर दयाल सिंघल आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know