बलरामपुर//परिवहन विभाग बलरामपुर एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2022 में आगामी 2 अक्टूबर के उपलक्ष्य में *विशेष सड़क सुरक्षा अभियान' के अंतर्गत एक *जनपदीय चित्रकला प्रतियोगिता* का आयोजन *भगवती आदर्श विद्यालय भगवतीगंज बलरामपुर* में दिनांक 28/09/2022 को प्रातः 10:00 किया गया । 
कार्यक्रम के संरक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर एवं संयोजक  विपिन श्रीवास्तव प्रधानाचार्य भगवती आदर्श विद्यालय भगवती गंज बलरामपुर रहे । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आशीष कुमार वर्मा राजकीय इंटर कॉलेज दारी चौरा रहे जिनकी देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि जनपद बलरामपुर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने *सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता* विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न मनमोहक पोस्टर्स बनाए जिन का मूल्यांकन चित्रकला विशेषज्ञ के रूप में विभिन्न विद्यालय के शिक्षक गणों ने किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बलरामपुर मॉडर्न बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा अल्फिया खान, द्वितीय स्थान बलरामपुर  मॉडर्न बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा वसुंधरा वर्मा एवं तृतीय स्थान बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज के अफीक ने प्राप्त किया । 
कार्यक्रम नोडल अधिकारी आशीष कुमार वर्मा द्वारा प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान विजेताओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही प्रधानाचार्य महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । 'सड़क सुरक्षा' विषय पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गणों, प्रधानाचार्य विपिन श्रीवास्तव तथा नोडल अधिकारी आशीष कुमार वर्मा द्वारा विद्यार्थियों से विशेष चर्चाएं की गई तथा विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा भी सड़क सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए गए और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली गई । परिवहन विभाग द्वारा सूचना मिली है कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को एमपीपी इंटर कॉलेज में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
 जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर गोविंद राम एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद यादव ने अपने संदेश में विजेताओं को बधाई दी है एवं सड़क सुरक्षा विषय के प्रति जागरूकता के लिए विद्यार्थियों का आह्वान किया है।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने