गणेश चतुर्थी पर बधाई देने पर सलाहुद्दीन को मिली गला काटने की धमकी
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। हिन्दू धर्म गुरुओं, देवी देवताओं के साथ फोटो खिंचवाने एवं गणेश चतुर्थी की बधाई देने पर सलाहुद्दीन उर्फ पप्पू सिद्दीकी का गला काटने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है हालांकि पुलिस कप्तान के निर्देश पर हमराही के रूप में एक सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने का दावा कर रही है।
मामला हंसवर थानाक्षेत्र के नौनारा निवासी सलाहुद्दीन उर्फ पप्पू सिद्दीकी उर्फ पप्पू होटल वाले ने हंसवर थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वो राष्ट्रवाद व भारत माता में पूर्ण आस्था रखता है और हिन्दू मुस्लिम पर्वों पर परंपरानुसार बधाई संदेश भी आदान प्रदान करता है। गत दिनों उनके द्वारा गणेश चतुर्थी के मौके पर हिंदी भाइयों को बधाई व्हाट्सएप्प पर भेजी गई थी तथा हनुमानगढ़ी के महंत के साथ उनकी फ़ोटो भी थी जिससे चिढ़ कर इश्तियाक अहमद व मौलाना मुशीर ने मोबाइल पर उनकाे गला काटने की धमकी दी हैं।
धमकी से भयभीत सलाहुद्दीन उर्फ पप्पू सिद्दीकी ने हंसवर थानाध्यक्ष व पुलिस कप्तान से जान माल के सुरक्षा की गोहार लगाई। पुलिस कप्तान के निर्देश पर तत्काल एक सुरक्षा कर्मी सलाहुद्दीन की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया । सलाहुद्दीन उर्फ पप्पू सिद्दीकी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े हुए है जिसके कारण हिन्दू धर्म गुरुओं, मंदिरों में जाते रहते हैं। श्री पप्पू का कहना है कि देश से प्यार करने अथवा हिन्दू धर्म गुरुओं के साथ फ़ोटो खिंचवाने से वो इस्लाम से बाहर नहीं हो जाते हैं बल्कि इस्लाम अपने देश व देश वासियों से प्यार करने का पैगाम देता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know