वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद श्रृंगार गौरी मामले में जिला जज के फैसले के बाद से हिन्दू पक्ष गदगद है। हर तरफ से खुशी जाहिर की जा रही है। यूपी की योगी सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्रियों की प्रतिक्रिया आई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फैसले के बाद ट्वीट करते हुए लिखा 'करवट लेती मथुरा काशी।' वहीं मंत्रियों स्वतंत्रदेव सिंह ने 'ओम नमः शिवाय' तो मंत्री नंद गोपाल नंदी ने हर हर शंभू, हर हर महादेव और जय मां श्रृंगार गौरी लिखा।
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि यह जनभावनाओं के हित में फैसला है। बृजेश पाठक ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि लोगों की भावनाओं के अनुरूप फैसला आया है। इससे समूचे प्रदेश में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि जो लोग उच्च न्यायालय में आदेश को चुनौती देने की बात कह रहे हैं यह उनका अधिकार है। हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know