मछलीशहर। आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की हुई बैठक
जौनपुर,मछलीशहर। मछली शहर मे आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए शांति समिति का बैठक किया गया।
जिसमें मछलीशहर उप जिला अधिकारी राजेश चौरसिया ने सभी लोगों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील किया। सीओ अतर सिंह ने सरकार की गाइडलाइन का हवाला देते हुए दुर्गा पूजा और राम लीला व भरत मिलाप समितियों से कहा की सरकार की गाइडलाइन के अनुसार त्यौहार मनाया जाए। एस ओ देवानंद राजक ने कहा कि अगर कोई समस्या हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। विद्युत विभाग के अधिकारी अधिशासी अभियंता रामानंद मिश्रा, और जे ई अभिषेक केशरवानी भी मौक़े पर मौजूद थे। बैठक में कस्बा चौकी प्रभारी शक्लदीप यादव,विद्युत विभाग के अधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष पति महमूद आलम,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल , सीरत कमेटी अध्यक्ष शमशुल इस्लाम, इकबाल रिजवी, मनोज जायसवाल, राकेश जायसवाल, इश्तियाक खान, राजेश गुप्ता, वकील खान और राम लीला समिति के अध्यक्ष,भारत मिलाप समिति के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know