खुटहन। विद्युत प्रवाहित करेंट की चपेट में आकर किसान की मौत 

खेत मे लगे तार में प्रवाहित हाइवोल्टेज विद्युत करेंट की चपेट में आने से हुआ हादसा

जौनपुर,खुटहन। जोखापुर गाँव में फसलो की सुरक्षा हेतु बास बल्ली के सहारे लगाए गए तार में हाइवोल्टेज  प्रवाहित विद्युत करेंट की चपेट में आकर शनिवार की रात शौच को गए बसपा नेता के चचेरे बड़े भाई पेशे से किसान की मौत हो गई। उनका व्यक्तित्व बहुत ही सरल व मृदुभाषी था। उनकी मौत से क्षेत्रवासियों में गहरा आघात पहुचा है। स्वजन पूरी रात उनकी तलाश करते रहे। दूसरे दिन रविवार की सुबह उनका शव खेत के मेड़ पर पड़ा मिला। मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ी। स्वजनो सहित ग्रामीण खेत के स्वामी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर केके चौबे के समझाने बुझाने के बाद वे राजी हुए। तब जाकर शव पीएम हेतु भेजा जा सका। घटनास्थल पर पहुचे जिला पंचायत सदस्य शिव प्रताप उर्फ नाटे सिंह ने रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया तथा उन्हें हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया।

बदलापुर विधान सभा से गत चुनाव में बसपा से अपना भाग्य अजमा चुके बुढ़नेपुर गाँव निवासी मनोज सिंह सोमवंशी के चचेरे भाई 55 वर्षीय विनोद सिंह शनिवार की रात बोतल में पानी भरकर शीवान की तरफ शौंच को निकले थे। बगल गांव जोखापुर में रास्ते के बगल राम दुलार पाल का खेत है। जिसके चारों तरफ बल्ली से बाड़ घेर कर तार लगाए है। जिसकी चपेट में आकर विनोद सिंह की मौत हो गई। स्वजन रात भर उनकी खोजबीन करते रहे। उनकी मोबाइल पर फोन भी करते रहे। लेकिन फोन उठ नहीं रहा था। सुबह खोजते हुए बगल गांव के उक्त खेत के पास पहुंचे तो मेड़ पर उनका शव पड़ा हुआ था। जिसे देखते ही पहचान गए। मौके पर पहुंचे स्वजनो की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतक के स्वजनो का आरोप था कि खेत के चारो तरफ लगे तार में हाइवोल्टेज विद्युत प्रवाहित तार जोड़ा गया था। जिसके चलते हादसा हुआ है। वे खेत के स्वामी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद ही शव उठाने पर अड़ गए। बाद में गोवा में रह रहे बसपा नेता श्री सोमवंशी से बात कर प्रभारी निरीक्षक ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपित बनाए गए रामपाल, अजय पाल और संजय पाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। उधर विद्युत विभाग के सिंगरामऊ एसडीओ का कहना है कि घटना में विद्युत विभाग की कोई लापरवाही परिलक्षित नहीं हो रही है। इसके जिम्मेदार भूस्वामी खुद है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने