जौनपुर। दहेज प्रताड़ना, पति सहित पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने व मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज किया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मानिक चौक ढालगर टोला निवासी सुनील कुमार सेठ ने अपनी पुत्री शिवानी सोनी की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व पहड़िया थाना लालपुर जनपद वाराणसी निवासी अरविंद कुमार सेठ के साथ किया था। शादी में मायके पक्ष के लोगों ने उपहार स्वरूप नगदी रुपए के साथ सोने चांदी के काफी जेवरात व घरेलू सामान दिया था। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग शिवानी सोनी को तरह तरह की मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे और दहेज कम होने की बात को लेकर हमेशा ताना दिया करते थे। इस मामले में मायके पक्ष के लोगों ने कई बार बेटी के ससुराल जाकर सुनील कुमार सेठ की मौजूदगी में पंचायत भी किया, लेकिन ससुराल के लोग दहेज में नकदी रुपए व अन्य सामान की मांग को लेकर प्रताड़ना विवाहिता के ऊपर करते रहे। आरोप है कि ससुराल के लोग दिन भर उसे कमरे में बंद कर देते थे और कई कई दिन भूखा भी रखा करते थे। मामला 30 अगस्त का है, ससुराल के लोग शिवानी सोनी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जब यह खबर मायके वालों को लगी तो मायके वाले वहां पहुंचकर अपनी लड़की के शरीर पर आई चोटों का चिकित्सकीय परीक्षण कबीर चौरा वाराणसी में कराया। कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की तहरीर के आधार पर पति ससुर सास व दो नंद के खिलाफ धारा 323 504 506 व 498A 3/4 निवारण अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना एसआई कंचन पांडे को सौंप दिया है। महिला उपनिरीक्षक कंचन पांडे द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know