शाहगंज। फिट ग्राम फिटनेस सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटन
स्वस्थ शरीर से ही होता है स्वस्थ समाज का निर्माण-क्षेत्राधिकारी
जौनपुर,शाहगंज। नगर के नई आबादी में स्थित फिट ग्राम फिटनेस सेंटर का भव्य उद्घाटन क्षेत्र अधिकारी शाहगंज अंकित कुमार ने फीता काटकर किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ व्यक्ति ही सभी कार्यों को सही ढंग से संपन्न कर सकता है। इस अवसर पर वहां पर उपस्थित डॉक्टर सरफुद्दीन आजमी ने कहा की स्वस्थ व्यक्ति ही अपने परिवार और समाज के लिए सकारात्मक रूप से कार्य कर सकता है इसलिए हेल्थ फिटनेस बहुत ही आवश्यक है।
सामाजिक संस्था शिखर फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेश नाग ने बताया कि आज के दौर में शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए जिम एक बेहतरीन विकल्प है,इससे मांसपेशियां सुदृढ़ होती हैं शरीर मजबूत होता है। जिम के डायरेक्टर आजिम अशरफ ने बताया हमारे यहां महिला तथा पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं तथा कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। कार्यक्रम में डॉ डीसी तिवारी, डॉक्टर अतुल यादव ,अधिवक्ता विक्रम सिंह, हरिश्चंद्र गौतम, जोगिंदर बिहारी, उज्जवल नाग, कृष्णा सोनी ,सुजीत सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know