अयोध्या।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राम नगरी की बन रही पहचान।अब विदेशी डेलिगेशन ने अयोध्या में जमीन खरीदने के है इच्छुक। अयोध्या आकर होटल, स्कूल हॉस्पिटल,रेस्टोरेंट्स जैसे प्रोजेक्ट को लाकर इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए करना चाहते हैं काम।जताई इच्छा।अंतर्राष्ट्रीय निवेशक का डेलिगेशन पहुँचा रामनगरी।रामलला और हनुमानगढ़ी का किया दर्शन पूजन।सरयू तट पर स्थित कोरियाई स्मारक,सरयू घाट राम कथा पार्क गैलरी, रामकथा संग्रहालय, अयोध्या धाम बस स्टेशन और मल्टीलेवल पार्किंग का किया भ्रमण।क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी व उपनिदेशक आरपी यादव का बयान।नयाघाट पर पर्यटन विभाग की 30 एकड़ है जमीन।जिसे उन्हें दिखया गया।प्रस्तावित जमीन मांझा बरहटा, बस स्टेशन और मल्टीलेवल पार्किंग की जमीन को देखा।देखकर जताई इच्छा।आए निवेशको ने थीम पार्क, लाइट शो, रिसार्ट डेवलपमेंट, वेलनेस सेंटर, रन्यिूवल इनर्जी, कौशल विकास, फल्मि-मीडिया के अलावा एफएमसीजी तथा क्षेत्रों में निवेश के लिए है इच्छुक। क्षेत्र में दो बिलियन यूएस डालर के निवेश की है संभावना।तथा जापान, कंबोडिया,ताईवान और अमेरिका से पहुँचा था अंतर्राष्ट्रीय निवेशक का डेलिगेशन अयोध्या।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने