नवरात्र मेला के दौरान इस बार अष्टभुजा और कालीखोह पहाड़ी क्षेत्र अलग सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही गंगा में स्नान करने वालों के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सुरक्षा के लिए गंगा नदी में बैरिकेडिंग कराई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गंगा में बैरिकेडिंग की व्यवस्था रहेगी। साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहेगी। उन्होंने बताया कि विंध्याचल मेला क्षेत्र को पहले आठ जोन और 18 सेक्टरों में बांटा गया था। इस बार अष्टभुजा और कालीखोह क्षेत्र को दो अलग-अलग जोन में बांटा गया है। तीन सेेक्टर भी बढ़ाए गए हैं। जोन में सीओ और सेक्टर में निरीक्षक स्तर के अधिकारी प्रभारी के रूप में तैनात रहेंगे। संपूर्ण मेला क्षेत्र में तीन कंट्रोल रूम (विंध्याचल धाम, अष्टभुजा व कालीखोह) में स्थापित किए गए हैं। चौराहों और गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे। बम डिस्पोजल स्क्वॉड, एंटी सैबोटॉज टीम की भी व्यवस्था की गई है। एंटी चेन स्नेचिंग टीम, गुंडा दमन दल, क्राइम ब्रांच, स्वॉट व एसओजी टीम को सादे वेश व वर्दी में मेला क्षेत्र में लगाया जायेगा। ड्रोन के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो के अतिरिक्त सादे तथा वर्दी में सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know