जलालपुर। एमबीबीएस,बी डी एस सहित मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) परीक्षा में खुशबू यादव पुत्री चंद्रभान यादव ने सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।मूल रूप से जनपद आजमगढ़ की तहसील फूलपुर के ग्राम होरिलपुर निवासी चंद्रभान यादव की पुत्री खुशबू यादव ने नीट परीक्षा में 614 अंक के साथ 14900 वीं रैंक हासिल की है। खुश्बू की माता ऊषा यादव वर्तमान समय में जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स व पिता चंद्रभान यादव टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। खुशबू यादव ने हाई स्कूल की शिक्षा रेडियंट कालेज व उच्च शिक्षा झामबाबा डिग्री कालेज से प्राप्त की है। खुशबू यादव को एम बी बी एस में प्रवेश मिलेगा। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनो को दिया है।


खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर_9838550303,8112931792

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने