खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाब चंद गुप्ता के नेतृत्व में दुग्ध विक्रेताओं के 6 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे गए

गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो 9838 41 13 60
अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ ,जिलाधिकारी अंबेडकरनगर एवं सहायक आयुक्त खाद्य -|| के निर्देश पर तथा के०के० उपाध्याय ,मुख्य सुरक्षा अधिकारी , अम्बेडकरनगर के नेतृत्व में आम जनमानस को शुद्ध दूध उपलब्ध कराने हेतु आज एक दिवसीय अभियान में खाद्य  अधिकारियों की टीम द्वारा-
1- टाण्डा रोड, अकबरपुर स्थान पर दुग्ध विक्रेता राजमणि का निरीक्षण कर दूध का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।
2-महानगर कालोनी, अकबरपुर में दुग्ध विक्रेता दयाराम व राजेश का निरीक्षण कर दूध के 2 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।
3-नईसड़क, शहजादपुर में कृष्णा डेयरी का निरीक्षण कर दूध का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।
4-सुलहनतारा, सिकंदरपुर में ज्ञान प्रकाश दूबे की बीएमसी का निरीक्षण कर दूध का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।
5-जलालपुर रोड, बसखारी में दुर्गा इंटरप्राइजेज की मिल्क चिलिंग प्लांट का
निरीक्षण कर दूध का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।
आज कुल 6 दूध के नमूने जांच हेतु भेजे गए।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाब चंद गुप्ता, अखिलेश मौर्या, पुरन्दर यादव व हंसराज प्रसाद मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने