जौनपुर। लायन्स क्लब सूरज का 19वां शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलायी गयी पद एवं गोपनीयता की शपथ

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर सूरज का 19वां पद ग्रहण समारोह गुरूवार को नगर के सुक्खीपुर स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द स्वरूप साहू, सचिव विजय कृष्ण साहू एवं कोषाध्यक्ष विकास साहू को एरिया लीडर जीएटी डा. क्षितिज शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ। 
          
सर्वप्रथम दीक्षारोहण अधिकारी उपमण्डलाध्यक्ष द्वितीय लायन बलबीर सिंह बग्गा ने नए सदस्यों अमित कुमार साहू, अनिल कुमार गुप्ता, विनोद शर्मा, अनिरूद्ध अग्रहरि, ललित कुशवाहा, संतोष कुमार विश्वकर्मा, अनूप जायसवाल, अनीता गुप्ता, शेफाली गुप्ता, डा. उज्जवला, रेनू त्रिपाठी, बीनू विश्वकर्मा, अभिलाषा श्रीवास्तव को शपथ दिलाई। तदोपरान्त पदारोहण अधिकारी पूर्व मण्डलाध्यक्ष एरिया लीडर जीएटी डा. क्षितिज शर्मा ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि मण्डलाध्यक्ष सौरभकान्त श्रीवास्तव ने क्लब के चार परमानेन्ट प्रोजेक्ट निःशुल्क मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जांच शिविर डा. मदन मोहन वर्मा द्वारा, निःशुल्क चर्मरोग जांच शिविर डा. आरपी गुप्ता द्वारा, निःशुल्क दन्त परीक्षण शिविर डा. उज्जवला द्वारा एवं शीतल जल प्याऊ संतोष साहू बच्चा के उद्घाटन बैनर द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि लायन्स इण्टरनेशनल भुखमरी, दृष्टि, डायबिटीज, आपदा राहत, पर्यावरण, बाल्यावस्था, कैंसर एवं महिला सशक्तिकरण पर लगातार काम कर रहा है। निवर्तमान अध्यक्ष नसीम अख्तर ने अपने सेवाकाल में सहयोग के लिए सभी सदस्यों को साधुवाद देते हुए मोमेंटों देकर सम्मानित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द स्वरूप साहू ने कहा कि वर्ष पर्यन्त मण्डल के स्लोगन सेवा एकता एवं लीडरशिप के अनुरूप सेवा कार्यों के लिए समर्पित रहूंगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष साहू बच्चा का विशेष योगदान रहा। समारोह का संचालन राजेन्द्र खत्री ने तथा आये हुए सभी अतिथियों का आभार पूर्व अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने व्यक्त किया।
        
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक त्रिपुण्ड भाष्कर मौर्य, सर्वजीत श्रीवास्तव, सतीश मौर्या, विशाल यादव, दशरथ मौर्या, संतोष साहू विशाल, अरूण सिंह, रेखा मौर्या, ममता खत्री, स्वाती साहू, प्रीति साहू, मीना साहू, बिन्दू सिंह, प्रसून कुशवाहा, माया कुशवाहा सहित तमाम उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने