मुख्यमंत्री ने विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पत्रिका कल्याण के आदि संपादक हनुमान प्रसाद ‘भाई जी’ की 130वीं जयंती के अवसर पर आयोजित श्रद्धा अर्चन कार्यक्रम को सम्बोधित किया

मुख्यमंत्री जी ने हनुमान प्रसाद ‘भाई जी’ के समाधि स्थल पर जाकर उन्हंे श्रद्धासुमन अर्पित किये

विचार एवं आचरण में समानता का भाव रखने वाला ही सच्चा धार्मिक व्यक्ति, यही उस व्यक्ति की
विश्वसनीयता का आधार भी: मुख्यमंत्री

मानवता की प्रतिमूर्ति हनुमान प्रसाद ‘भाई जी’ 51 वर्ष बाद भी श्रद्धा भाव से प्रासंगिक

भाई जी ने सनातन धर्म, संस्कृति, मानवता, भारत के राष्ट्रीय आंदोलन व जीव मात्र के प्रति कल्याण की
भावना से जुड़े अभियानों में प्रत्यक्ष भूमिका निभाई, गीता प्रेस और कल्याण को उन्होंने अपनी सेवा का माध्यम बनाया 

अपनी धरोहर को संरक्षित करने की जिम्मेदारी हम सबकी, भाई जी ने भारतीय मूल्य, संस्कृति, ज्ञान
परम्परा को संरक्षित करने में अपना जीवन होम किया

सनातन धर्म केवल पूजा-पाठ या उपासना विधि तक सीमित नहीं बल्कि मूलतः जीवन पद्धति है, जिसमें समस्त मानव
कल्याण, सांसारिक अभ्युदय से लेकर निःश्रेष्य के साथ भौतिक जीवन में उत्कर्ष से लेकर मोक्ष की प्राप्ति तक की विराटता समाहित है

कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने वाला ही सच्चा सनातन धर्मावलंबी प्राकृतिक खेती के माध्यम से
भारतीय गोवंश को पुनर्जीवन मिल रहा

कोरोना संकट में दुनिया ने भारत के आयुर्वेद, योग एवं नेचुरोपैथी के महत्व को देखा, महसूस किया और अपनाया

हमें अपनी ज्ञान परम्परा व संस्कृति पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए


लखनऊ: 22 सितम्बर, 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि विचार एवं आचरण में समानता का भाव रखने वाला ही सच्चा धार्मिक व्यक्ति होता है। यही उस व्यक्ति की विश्वसनीयता का आधार भी होता है। इस संदर्भ में मानवता की प्रतिमूर्ति हनुमान प्रसाद ‘भाई जी’ देह रूप में हमारे बीच न उपस्थित रहने के बावजूद अपनी गोलोक यात्रा के
51 वर्ष बाद भी श्रद्धा भाव से प्रासंगिक हैं। भाई जी ने जो कहा, जो लिखा, उसी के अनुरूप अपना जीवन भी जीकर समूचे सनातन धर्मावलंबियों को प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री जी ने गीता वाटिका में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पत्रिका कल्याण के आदि संपादक हनुमान प्रसाद ‘भाई जी’ की 130वीं जयंती के अवसर पर आयोजित श्रद्धा अर्चन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धर्म का वास्तविक मर्म क्या होता है, इसे नित्य लीलालीन गृहस्थ संत भाई जी हनुमान प्रसाद पोद्दार ने समझा था। उसी के अनुरूप देश व लोकहित में उनका पूरा जीवन समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि भाई जी ने श्रीमद्भगवद्गीता के आदर्शों को लेकर कल्याण के आदि संपादक के रूप में जो मानव कल्याण की, सनातन संस्कृति की सेवा प्रारम्भ की, उसी के अनुसार अपना जीवन भी जिया। वास्तव में उनका पूरा जीवन सनातन धर्म संस्कृति के आदर्शों के प्रति समर्पित रहा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा-पाठ या उपासना विधि तक सीमित नहीं है। यह मूलतः जीवन पद्धति है, जिसमें समस्त मानव कल्याण, सांसारिक अभ्युदय से लेकर निःश्रेष्य के साथ भौतिक जीवन में उत्कर्ष से लेकर मोक्ष की प्राप्ति तक की विराटता समाहित है। उन्होंने कहा कि धर्म का अर्थ संपूर्णता के साथ समझना होगा। गीता के अनुसार धर्म छोटे से मार्ग तक सीमित नहीं है। अपने कर्तव्य के प्रति आग्रही व ईमानदार बनकर ही हम धार्मिक कहला सकते हैं, अन्यथा हमें धार्मिक कहलाने का अधिकार नहीं और यह धर्म के साथ न्याय भी नहीं होगा। कर्तव्य के प्रति ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने वाला ही सच्चा सनातन धर्मावलंबी बनता है। उन्होनें कहा कि ’मैं ही बड़ा’ सनातन में यह भाव कभी नहीं होता। यह मेरा है, यह तेरा है का भाव संकुचित बुद्धि के लोग रखते हैं। दुनिया में द्वंद इसी भाव से शुरू होता है। यह हर व्यक्ति जानता है कि सबसे प्राचीन ग्रंथ ऋग्वेद, सबसे प्राचीन धार्मिक नगरी काशी और सबसे पहले राजा मनु थे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सनातन धर्म का भाव भाई जी हनुमान प्रसाद के जीवन में भी देखने को मिलता है। सनातन धर्म, संस्कृति, मानवता, भारत के राष्ट्रीय आंदोलन व जीव मात्र के प्रति कल्याण की भावना से जुड़ा कोई भी ऐसा अभियान नहीं, जिसमें भाई जी ने प्रत्यक्ष भूमिका न निभाई हो। गीता प्रेस और कल्याण को उन्होंने अपनी सेवा का माध्यम बनाया। स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भागीदारी के चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा। सनातन धर्म हमेशा कहता है कि आत्मा कभी मरती नहीं। वह अजर और अमर है, सिर्फ देह बदलती है। इसी भावना के अनुरूप भाई जी के विचार हमें सदैव प्रेरणा देते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भाई जी जिन-जिन अभियानों से जुड़े रहे, उनमें से सभी कार्य एक-एक करके पूरे होते दिख रहे हैं। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। काशी विश्वनाथ धाम का कायाकल्प हो गया है। ब्रज क्षेत्र नए कलेवर में निखर रहा है। व्यापक परिवर्तन के रूप में प्राकृतिक खेती के माध्यम से भारतीय गोवंश को पुनर्जीवन मिल रहा है। योग को वैश्विक मान्यता मिली है। प्रयाग का भव्य एवं दिव्य कुम्भ यूनेस्को की तरफ से मानवता की मूर्त धरोहर घोषित हो चुका है। यह सभी भारत के सांस्कृतिक अभ्युदय के प्रारम्भ का प्रमाण हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सदी की महामारी कोरोना संकट काल में भारतीय जीवन परम्परा, जिसमें आयुर्वेद और योग महत्वपूर्ण रूप से शामिल हैं, को वैश्विक मान्यता मिली। जहां व्यक्ति नहीं मान रहा, वहां प्रकृति मनवा रही है। उन्होंने कहा कि भारत की स्वास्थ्य सेवाओं पर जो लोग टिप्पणी करते हैं उन्हें कोरोना के समय आप ही जवाब मिल गया। उन्होंने कहा कि यद्यपि एक भी मौत दुखद है फिर भी यदि तुलना करें तो अमेरिका में भारत से डेढ़ गुना अधिक मौतें कोरोना से हुईं। जबकि भारत की आबादी 135 करोड़ के सापेक्ष अमेरिका की आबादी 33 करोड़ ही है। वहां स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रचुरता के बावजूद बेहतरीन कोरोना प्रबंधन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का रहा। इसमें भारतीय पारिवारिक जीवन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 21 जून को दुनिया के 150 से अधिक देश विश्व योग दिवस के माध्यम से भारत से जुड़ते हैं। चीन जैसा देश जो ईश्वर को नहीं मानता लेकिन योग को मानता है। भारत के आयुर्वेद, योग एवं नेचुरोपैथी दुनिया को कितना कुछ दे सकते हैं, कोरोना संकट में सबने इसे देखा, महसूस किया और अपनाया। हमें अपनी ज्ञान परम्परा व संस्कृति पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले हमारे हर घर में नानी, दादी, बाबा, नाना के रूप में घरेलू वैद्य होते थे। हमनंे उनकी दी हुई ज्ञान परम्परा को विस्मृत कर दिया, लिपिबद्ध नहीं किया। हमारे ऋषियों-मुनियों ने वैदिक ज्ञान को लिपिबद्ध कर संरक्षित किया। महाभारत के युद्ध के बाद जब पराभव काल आया तो नैमिषारण्य में 88 हजार ऋषियों ने गोष्ठी की। मंथन के बाद ज्ञान को तीन साल तक अनवरत कार्य करके धरोहर के रूप में लिपिबद्ध किया। मध्यकाल में आक्रांताओं ने हमारी इस धरोहर को नष्ट करने का प्रयास किया था। इस धरोहर को संरक्षित करने की जिम्मेदारी हम सबकी उसी प्रकार की है, जैसे भाई जी ने किया था। भाई जी ने भारतीय मूल्य, संस्कृति, ज्ञान परम्परा को संरक्षित करने में अपना जीवन होम किया था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सिर्फ सत्ता का हस्तान्तरण या राजनीतिक आजादी ही सम्पूर्ण आजादी नहीं हो सकती थी। इस बात को भाई जी बखूबी समझते थे। आजादी के बाद के भारत का स्वरूप क्या हो, इस चिंतन तथा गुलामी के चिन्हों को दूर करने के अभियान में वह हमेशा अग्रणी रहे। गोरक्षा, श्रीराम जन्मभूमि, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, अछूतोद्धार, मानव कल्याण व आपदाग्रस्त मानव को लाभ दिलाने के अभियानों में वह सदैव आगे रहे। स्वतंत्र भारत में शिक्षा के लिए भी उनका सराहनीय प्रयास रहा।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने हनुमान प्रसाद ‘भाई जी’ समाधि स्थली जाकर उन्हंे श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर कथावाचक विश्वनाथ भाई कश्यप, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ0 बालमुकुंद पांडेय, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर के अधिष्ठाता कला संकाय प्रो0 हरीश कुमार शर्मा, भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के निदेशक शोध एवं प्रशासन डॉ0 ओमजी उपाध्याय, हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के सचिव श्री उमेश सिंहानिया, संयुक्त सचिव श्री रसेंदु फोगला, न्यासी श्री प्रमोद मातनहेलिया, श्री विष्णु प्रसाद अजितरिया आदि भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने