मुंगराबादशाहपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका में गांव हुए शामिल, हुआ विस्तार
मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद का हुआ सीमा विस्तार
तीन किलोमीटर बढ़ जाएगा नगर पालिका का दायरा
जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर। कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार करने का फैसला लिया गया है जिसमें आस पास के कुल 12 राजस्व ग्रामों को शामिल किया है। नगर पालिका के सीमा विस्तार की कवायद पिछले तीन सालों से चल रही थी। जो अब नगर के सीमा विस्तार की मांग पूरी हो गई है। सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है, विस्तार से आस पास के ग्रामीणों को भी जल्द ही नगर पालिका जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
शासन के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन ने दिसम्बर 2019 में विभिन्न गांवों की जिसमें भैरोपुर, गोविंदासपुर,अहमदपुर कैथौली,धौरहरा, सरायरुस्तम,कमालपुर, पकड़ी, सरोखनपुर, मुंगरडीह,बहोरिकपुर गांव की एक सूची तैयार कर उन्हें नगरीय क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा था। नगर पालिका के सीमा विस्तार से न केवल पालिका की आमदनी बढ़ेगी बल्कि विकास के नए अवसर भी बनेगें। बिजली पानी सड़क की सुविधाएं बेहतर बनेंगीं। अभी तक पालिका क्षेत्र में 25 वार्ड हैं जो विस्तार के बादशासन के आदेश जारी होते ही इसकी प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। नगरीय क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों के शामिल होने से सुविधाएं बढ़ेंगी। इससे पूर्व में नगर पालिका क्षेत्र का विस्तार 1968 में किया गया था।
शासन के निर्देश पर दिसम्बर 2019 सीमा विस्तार के लिए प्रारूप तैयार कर भेजा गया था, जिसको मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई। सीमा विस्तार से नगर पालिका की आय में चार से पांच गुना बढ़ोतरी की संभावना है,वहीं नगर पालिका का दायरा करीब तीन किलोमीटर बढ़ेगा। - शिवगोविंद साहू, नगर पालिका अध्यक्ष
तीन किलोमीटर के दायरे में बिजली पानी सड़क मार्ग की सुविधाएं बेहतर होंगीं। नगर पालिका के सीमा विस्तार से विकास का एक नया द्वार खुलेगा। सड़क प्रकाश पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन आदि का विस्तार होगा। - अधिशासी अधिकारी, मीनाक्षी चतुर्वेदी
पालिका के नगरीय क्षेत्र का दायरा बढ़ने से जहां पालिका की आमदनी बढ़ेगी वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों के सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। नगर पालिका विस्तार पर उन्होंने खुशी जाहिर की है। कपिलमुनि गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष नगर पालिका
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know