जौनपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाए मुहैया कराने का डीएम द्वारा दिया गया निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड टीकाकरण के प्रिकाशन डोज के लक्ष्य के प्राप्ति हेतु कार्ययोजना बनाकर करे कार्य, गोल्डन कार्ड बनाये जाने की गति में तेजी लाने का दिया निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के साथ जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर स्वास्थ्य योजनाओ के प्रगति की जानकारी ली गई। समीक्षा के दौरान कोविड टीकाकरण में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन के प्रिकाशन डोज के लिये जो लक्ष्य दिया गया है, लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्ययोजना बनाकर कोविड प्रिकाशन डोज का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओ में कम प्रगति वाले एम0ओ0आई0सी0 से स्पष्टीकरण मांगने का दिया निर्देश। बाढ़ के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्रो में आवश्यक दवाईया व छिड़काव का प्रबन्ध कराएं सुनिश्चत। उन्होने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाने में प्रगति लाने को कहा। उन्होने कहा कि इन योजनाओ में कम प्रगति लाने वाले एम0ओ0आई0सी0 से स्पष्टिकरण मांगने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी एम0ओ0आई0सी0 सहित मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में पानी का जल स्तर घटने के बाद प्रभावित ग्रामो में पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक दवाओ का छिड़काव एवं संक्रामक बीमारियो के रोकथाम हेतु प्रत्येक पी0एच0सी0 स्तर पर पर्याप्त मात्रा में जीवनोपयोगी दवाईयो की उपलब्धतता सुनिश्चित किया जाए तथा बाढ़ वाले क्षेत्रो में चिकित्सको टीम भेजकर प्रभावित के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जाए। समीक्षा के दौरान ए0एन0सी0 पंजीकरण के कम प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारियो को निर्देशित किया गया कि गर्भवती महिलाओ का चिन्हीकरण करते हुए ए0एन0सी0 पंजीकरण की प्रगति बढ़ायी जाए। यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ए0एन0सी0 में सभी गर्भवती महिलाओ का हीमोग्लोबिन की जाॅच की जाए तथा उच्च जोखित गर्भवती महिलाओ की सभी जाॅचे ब्लाक स्तरीय ईकाई अथवा जिला चिकित्सालय में कराना सुनिश्चित करें। नवजात बच्चो के वजन, स्तनपान एवं 25 किलोग्राम से कम वजन की रिपोर्टिंग की समीक्षा के सम्बन्ध में बताया गया कि एच0एम0आई0एस0 पोर्टल पर नवजात बच्चो के वजन की फीडिंग कराई जाए। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारियो को निर्देशित किया गया की अपने रिपोर्ट को स्वयं जाॅच कर प्रस्तुत करें।    आर0सी0एच0 पोर्टल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि  पंजीकरण एवं अपडेशन शत प्रतिशत करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करें अन्यथा खराब कार्य करने वाले कम्प्यूटर आपरेटरो के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम, एन0आर0सी0, एल0बी0एस0यू0, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियो को निर्देशित किया गया कि आर0 बी0 एस0 के0 टीमो द्वारा ससमय स्कूल व आॅगनबाड़ी केन्द्रो का भ्रमण सुनिश्चित कराएं तथा लम्बित बच्चो का उपचार सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, क्षय नियंत्रण, वेक्टर जनित रोग, इमरजेंसी मेडिकल ट्रासपोर्ट, एम्बुलेंस 108 व 102 की समीक्षा की गई तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने स्तर से सभी ए0एन0एम0 एवं आशाओ को निर्देशित करे कि यदि उनके क्षेत्र में कोई संक्रामक रोग या अन्य घटना होती है वे सर्वप्रथम सम्बन्धित ब्लाक के अधीक्षक, चिकित्साधिकारी को सूचना उपलब्ध कराए तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी सूचना प्राप्त होने के तत्काल उपचार/निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए जनपद मुख्यालय को भी अवगत कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा, मुख्य चिकित्साधिकारी लक्ष्मी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने