बलरामपुर//जिला प्रशासन व एम एल के पी जी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को महाविद्यालय सभागार में निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत मतदाताओं को स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर से जोड़ने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी को निर्वाचन नामावली में त्रुटियों को संशोधित करने के लिए जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने सभी से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का जागरूक होना नितांत आवश्यक है। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी राम अभिलाख ने बताया कि 01 अगस्त से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। विशिष्ट अतिथि सदर एस डी एम राजेन्द्र बहादुर ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के नियम 23 के अनुसार सम्मिलित मतदाताओं द्वारा आधार नम्बर ,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के उप नियम 26 बी द्वारा अधिसूचित फार्म 6 बी में दिया गया है। फार्म 6 बी ऑनलाइन nvsp. in पर उपलब्ध है। स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ राजीव रंजन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम एन एस एस, एन सी सी व रोवर्स- रेंजर्स की देख-रेख में चलेगा फार्म 6 बी इच्छुक मतदाता संबंधित अधिकारियों से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया।
इस अवसर पर एन एस एस कार्यक्रमाधिकारी डॉ आशीष लाल,डॉ राम रहीस,डॉ आलोक शुक्ल ,डॉ रमेश शुक्ल , डॉक्टर राहुल कुमार, डॉ राहुल कुमार यादव, डॉक्टर श्रवण कुमार, डॉक्टर भानु प्रताप सिंह, डॉक्टर रिंकू , डॉक्टर रुहेला, विपिन तिवारी अजय श्रीवास्तव सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी गण मौजूद रहे।
डॉ राजीव रंजन
स्वीप कोऑर्डिनेटर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know