खुटहन। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व हर हाल में स्थापित हो जाए नेता जी की प्रतिमा
सौन्दरीकरण के काम का निरीक्षण के दौरान बोले बिधायक
जौनपुर,खुटहन। खुटहन बाजार का नेता जी सुभाष चंद्र बोस चौराहे के पुनर्निर्माण व सौन्दरीकरण का निरीक्षण शुक्रवार को बिधायक रमेश सिंह ने किया। उन्होंने काम की गति धीमी देख नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि रात दिन एक कर स्वतंत्रता दिवस के पूर्व गोलाकार चहारदीवारी बनाकर उसके मध्य नेता जी की प्रतिमा हर हाल में स्थापित हो जाना चाहिए। आगे भी काम इसी गति से बढ़ाकर सौन्दरीकरण के बाद सौ फिट ऊँचा तिरंगा और स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है। जिससे चौराहा तेज रोशनी में जगमगाता रहे। बिदित हो कि उक्त चौराहे पर बीस फिट गोलाकार चहारदीवारी दशको पूर्व बनाई गई थी। जिसके माध्य फाउंडीसन बनाकर नेता जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। कई बार वाहनो के धक्के से बाउंड्रीवाल ढह चुका है। लगभग एक माह पूर्व अनियंत्रित ट्रक चहारदीवारी ढहाते हुए यहा स्थापित नेता जी की प्रतिमा से टकरा गया। जिसमें प्रतिमा भी टूटकर चूर चूर हो गई थी। बिधायक के सहयोग से बाउंड्रीवाल की मोटी और मजबूत दीवार बनायी जा रही है। स्ट्रीट लाइट का भरपूर उजाला रहने से अब चौराहे पर दुर्घटना भी कम हो जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know