सादुल्लाह नगर /बलरामपुर 
नहर पार करने के लिए सायफन पर मिटटी डालकर बनाया गया डायवर्जन बह गया दर्जनों गाँवों का आवागमन बाधित जान जोखिम में डालकर बल्लियों के सहारे नहर पार करते हैं ग्रामीण 
मुहम्मद अनवर, हैसियत, मदन, रामू, पंकज, मनीष, आलोक, आदेन, बृजनंदन तिवारी, विनोद तिवारी, नौशाद, इसरार, शादाब, झिनकन, राम हेरन, संतराम, रामनारायण तिवारी, अजमल, अकरम, शहाबुददीन, दुखहरन यादव, बाबूराम, अफजल, असलम, दिलीप तिवारी, अतुल तिवारी, भुलई यादव, अम्केश्वर, गफ्फार, मानस तिवारी, लल्लू मिया आदि ग्रामीणों ने बताया कि  सादुल्लाह नगर से खटकनडीह (भिरवा) जाने वाली  गोपलापुर पक्की सड़क काटकर 
सरयू नहर खंड दो इटवा-रजवहा नहर संचालन एक वर्ष पूर्व कर दिया गया है ग्रामीणों ने बताया कि सरयू नहर खंड इटवा- रजवहा पर चैनेज 20920 (गोपलापुर )पर पुलिया का निर्माण होना था 
पुलिया निर्माण का पैसा विभागीय अधिकारियों व ठेकेदारों ने बंदर बाँट कर लिया  दो सायफन पर मिटटी डालकर डायवर्जन बना दिया गया था 
डायवर्जन मार्ग भी बह गया है एक माह से 
दर्जनों गाँवों के ग्रामीणों का आवागमन अवरूद्ध  है 
इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि गाटा संख्या 801,802,803,804,में नहर सीधा ना खोदकर जिस मकान का मवाजा भी विभाग द्वारा दिया जा चुका है जो कि गाटा संख्या 802 मे निर्मित है ठेकेदार द्वारा सुविधा शुल्क लेकर मकान को बचाने के चक्कर में नहर टेढ़ा कर दिया गया जो कि अब परेशानी का सबब बना हुआ है
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क से भिरवा, भगड़वा,चौका ,गोपलापुर, कोड़री, मानीगढ़ा, नथईपुर ,लौकिया ताहिर, घोरीपुर, आदि गाँवों के लोगों का आवागमन होता है 
सड़क काटकर नहर संचालन करने व डायवरन बह जाने से आवागमन बाधित हो गया है ग्रामीणों ने बताया कि सरयू नहर के उच्चाधिकारीयों सहित जिलाधिकारी बलरामपुर से शिकायत की गई कोई सुनवाई नहीं हो रही है ग्रामीणों ने शीघ्र पुल निर्माण की माँग की है
 एस डी ओ सरयु नहर खंड दो सूर्य प्रकाश गौड़ एक वर्ष से यही आश्वासन दे रहे हैं कि जल्द सड़क पार करने के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने