बलरामपुर/एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के आई क्यू ए सी द्वारा बीएससी प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परिचयात्मक बैठक बुधवार को महाविद्यालय के गोल्डेन जुबली थियेटर में सम्पन्न हुई। बैठक में छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में विधिवत जानकारी दी गई।
         कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने कहा कि नई  शिक्षा नीति छात्र-छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी है। यह विद्यार्थियों के कला-कौशलता के साथ उनके बौद्धिक उन्नयन के लिए सहायक है। आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर प्रो तबस्सुम फरखी ने छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय  सहित आई क्यू ए सी के बारे में  जानकारी दी। सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने महाविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों सहित महिला छात्रावास, समन्वयक इग्नू डॉ आलोक शुक्ल ने इग्नू संचालित कोर्स सहित पुरुष छात्रावास,रेंजर्स प्रभारी डॉ आकांक्षा त्रिपाठी ने रोवर्स-रेंजर्स,कार्यक्रम अधिकारी  डॉ रमेश शुक्ल ने राष्ट्रीय सेवा योजना, क्रीड़ाधिकारी डॉ अजहरुद्दीन ने खेल व एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने एन सी सी के बारे में विधिवत जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन बैठक के संयोजक डॉ स्वदेश भट्ट ने किया।
    इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह,डॉ कमलेश , डॉ आर बी  त्रिपाठी,शिवम सिंह सहित बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने