रविवार को मणिकर्णिका घाट पर डोम समाज और स्थानीय लकड़ी विक्रेताओं के बीच विवाद हुआ था। लकड़ी विक्रेताओं द्वारा शवदाह करने वाले स्थलों और प्लेटफॉर्म पर लकड़ी रखने से मना करने के बाद विवाद हुआ। आरोप है कि शवदाह स्थल पर लकड़ी रखे जाने का जब डोम समाज ने विरोध किया तो लकड़ी विक्रेताओं ने अमर्यादित व्यवहार किया। सोमवार सुबह महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर शवदाह को रोक दिया। उनका कहना था कि जब तक समस्या हल नहीं होती है, तब तक दाह संस्कार का काम शुरू नहीं करेंगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डोम समाज के लोगों को समझाया। करीब 40-45 मिनट बाद शव दाह शुरू हो सका। डोम राज परिवार के शालू चौधरी ने फोन पर बताया कि रविवार को उनके समाज के लोगों के साथ अरुण सिंह नामक लकड़ी व्यापारी ने दुर्व्यवहार किया। अपशब्द कहे और धमकी भी दी। इस घटना के विरोध में डोम समाज एकजुट हुआ और सोमवार सुबह 11 बजे दाह संस्कार रोक दिया।
लकड़ी विक्रेताओं के दबंगई से मणिकर्णिका घाट पर डोम समाज ने रोका शवदाह :वाराणसी
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know