मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इंफोटेक लिमिटेड में प्रबंधन स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी में रिलायंस जियो ने कहा कि बोर्ड की बैठक 27 जून 2022 को हुई थी। बैठक में रिलायंस जियो के बोर्ड ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दी है। मुकेश अंबानी ने 27 जून से कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।
ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक आकाश अंबानी से पहले, उनके पिता मुकेश अंबानी कंपनी के अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे थे। इस नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के रूप में देखा जा रहा है। मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के अध्यक्ष बने रहेंगे। आपको बता दें कि Jio के 4G इकोसिस्टम को स्थापित करने का श्रेय काफी हद तक आकाश अंबानी को जाता है। 2020 में दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों ने Jio में निवेश किया था, आकाश ने भी भारत में वैश्विक निवेश लाने के लिए कड़ी मेहनत की थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know