सूरतगंज बाराबंकी। जीवन
दायिनी 102 एंबुलेंस सेवा
गर्भवतियों के लिए जीवनदायिनी
साबित हो रही है। इसका एक
ताजा उदाहरण बाराबंकी जनपद
में देखने को लगातार मिल रहा है।
जो एम्बुलेंस में तैनात
स्वास्थ्यकर्मियों की तत्परता,
कुशलता एवं अनुभव से गर्भवती
का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव
कराया गया जिसमें चच्चा बच्चा
दोनों सुरक्षित है। बता दे कि
रविवार को रामनगर ब्लॉक के
बड़नपुर गांव की निवासी साकिया
बानो पत्नी अरमान अली उम्र
(26) को अचानक प्रसव पीड़ा
शुरू हुई तो आशा पुष्पा देवी ने
एंबुलेंस डायल 102 पर कंट्रोल
रूम फोन किया। जहां कुछ ही देर
बाद यू पी 32 इ जी 1011
एंबुलेंस मौके पर पहुंची और
यू
प्रसूता को लेकर जैसे ही हॉस्पिटल
के लिए निकली कि कुछ ही दूरी
पर महिला को प्रसव पीड़ा होने
लगी तो वही डायल 102 एंबुलेंस
के इमरजेंसी मेडिकल
टेक्नीशियन उमेश सिंह व पायलट
ललित कुमार सिंह ने एंबुलेंस को
सड़क के किनारे एक साइड में
खड़ी कर घर की महिलाओं के
सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया
जिसके उपरांत उसे नजदीकी
स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी रामनगर
में भर्ती कराया जहां मौजूद
चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों
को स्वस्थ बताया। इसके उपरांत
एंबुलेंस अधिकारी ने इसकी
सूचना 108/102 एंबुलेंस के
प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव को
सूचना दी तो उन्होंने कर्मचारियों
का उत्साह वर्धन करते हुए
बधाई दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने