सिरकोनी। अमरशहीद जिलाजीत यादव के पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
 
जौनपुर। सिरकोनी के बहादुरपूर गांव में अमरशहीद जिलाजीत यादव के दूसरी पूण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा शहीद जिलाजीत तो आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी शहादत हमेशा के लिए अमर हो गया, वे हमेशा देश के आन बान शान के सम्मान के लिए नौजवानों को प्रेरित किया करते थे हम आप आज आजादी से घूम रहे तो हमारे देश के सैनिकों के बदौलत इस देश में जो शहीद के परिवार को सम्मान मिलना चाहिए वे सरकार नहीं दे पा रही है। अगर शहीदों को सबसे ज्यादा सम्मान किसे ने दिया था तो तत्कालीन रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने पहले हमारा जवान जब शहीद होतें तो उनका टोपी व बेल्ट घर आया करता था लेकिन मुलायम सिंह यादव जब रक्षामंत्री हुए तो उन्होंने शहीदों के परिवार का दर्द समझा और तत्काल शहीदों का शव उनके घर तक सम्मान से पहुचाने का निर्णय लिया,साथ मे आर्थिक सहायता शहीद परिवार को देने का निर्णय लिया। लेकिन आज की भाजपा सरकार तो अग्नविर सैनिक बनाना चाहती है और चार साल मे रिटायर कर देना चाहती है अग्निवीर योजना से नौजवानों को हताश करना चाहती है भाजपा सरकार सैनिकों का प्राइवेट ई करण कराना चाहती है सरकार अब जरूरत आ गई है सब लोग मिलकर एक ऐसी सरकार बनाऐं जहा सबकी खुशहाली रहे। श्रद्धांजलि सभा मे मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव पूर्व अध्यक्ष राजबहादुर यादव, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, नन्दलाल यादव, पत्नी पूनम यादव माता उर्मिला यादव विवेक रंजन यादव,अशोक प्रधान हरि यादव, राम इकबाल यादव,विजय बागी,शिवशंत यादव सहित गांव क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित रहे संचालन राजेंद्र टाईगर ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने