वृन्दावन।मथुरा रोड़ स्थित बीएचआरसी-डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।जिसमें चिकित्सालय के समस्त विशेषज्ञ चिकित्सकों, स्टाफ तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पैरा मेडिकल छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के उपसभापति पंडित राधाकृष्ण पाठक ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी को शुभकामनाएं दी।साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी से बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने संस्था द्वारा तिरंगा यात्रा निकाले जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक ओर जहां यह संस्था नेत्र ज्योति प्रदान कर राष्ट्र सेवा का कार्य कर रही है,वहीं दूसरी ओर राष्ट्र की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर इस कार्यकम का भव्य आयोजन संस्था के राष्ट्रप्रेम को दर्शाता है।
बीएचआरसी-डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के प्रशासक कैप्टन राजीव मिश्रा ने बताया कि दिल्ली स्थित डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल,दरिया गंज में विगत 100 वर्षों से अधिक से अधिक समय से देश वासियों की सेवा में समर्पित है।आज संस्था की अलवर,मोहम्मदी,मेरठ, सहारनपुर तथा रानीखेत आदि शाखाएं आजादी का अमृत महोत्सव एक साथ मना रहीं हैं।
इस अवसर पर डॉ. निशा यादव,डॉ. सचिन शर्मा,डॉ. सूफियान दानिश,युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा,शिव कुमार शर्मा,सुश्री राधा यादव, संगीता लवानिया,सुभाष कुमार,हरेंद्र सिंह एवं मुकेश कुमार उपस्थित थे ।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know