दलित परिवार के साथ मार पीट कर जाति सूचक गाली देने किशोरी के साथ छेड़खानी के मामले में रेहरा बाजार पुलिस द्वारा मुक़दमा पंजीकृत न कीए जाने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन गोंडा से न्याय की गुहार लगाई है ।
रेहरा बाजार थाना के ग्राम पंचायत बैरिया सुर्जनपुर निवासिन उषा देवी पत्नी ओम प्रकाश कोरी ने बताया कि गाँव के ही रूपेश जायसवाल, राकेश जायसवाल पुत्रगण राम प्रसाद व माता प्रसाद पुत्र मेहीलाल आदि 16 जुलाई को पीड़ित के खेत में लगे ट्राँसफार्मर से तार जोड़कर बिजली चोरी कर मोटर पंप से पानी चला रहे थे पीड़ित के खेत में तार कटकर गिर जाने पर उक्त लोगों से तार हटाने का कहने पर
विपक्षीगण आग बबूला हो गए बेटे अमन को भददी भददी जाति सूचक गाली देने लगे लात घूसा थप्पड़ से मारने पीटने लगे अमन को बचाने के लिए नाबालिग बेटी मनीषा व ससुर सुकई आए तो दबंगों ने सुखई को पटक दिया व मारा पीटा मनीषा को भी मारा पीटा जाति गाली दी कपड़े भी फाड़ दिया
घटना के संबंध में पीड़ित परिवार जब रेहरा बाजार जाने गया तो बिना किसी कार्यवाही के रात 11 बजे वापस घर भेज दिया व सुबह आने को कहा दूसरे दिन थाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तब पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व पुलिस महानिरीक्षक देवी पाटन गोंडा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know