शतरंज के खेल से बच्चों के मानसिक गतिविधियों, तार्किक क्षमता, और निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। यह बातें जनपद स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने कही। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल राउंड आज दिनांक 17 जुलाई 2022 को विकास भवन सभागार बलरामपुर में आयोजित किया गया। जिसमें क्वालीफाइंग राउंड में विजेता रहे बच्चों ने प्रतिभाग किया। नवागत ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री कल्पना देवी ने विजेता बच्चों को बधाई देते हुए शिक्षकों से अपील की कि विद्यालय में उपलब्ध खेल सामग्री का समय सारिणी में समावेशन करते हुए अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाए जहां पर विद्यालय में खेल मैदान की उपलब्धता नहीं है वहां इंडोर खेल को प्राथमिकता दी जाए। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य के निर्देशन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने का उत्तरदायित्व जिला स्काउट मास्टर व एसआरजी सदस्य महमूद उल हक को दिया गया है। प्रतियोगिता परिणाम के बारे में बताते हुए प्रतियोगिता प्रभारी महमूदुल हक ने बताया कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच फाइनल मुकाबले में बालक जूनियर संवर्ग में अपने प्रतिद्वंदी को मात देते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय सेखुईयाभया बलरामपुर के राज विजेता व पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज बलरामपुर के प्रीजोत मोदनवाल उप विजेता, बालिका जूनियर संवर्ग में कमपोजिट विद्यालय जद्दापुर तुलसीपुर की मनीषा उप विजेता व टिनी टोट्स पब्लिक स्कूल उतरौला की प्रतीक्षा श्रीवास्तव विजेता, बालक सीनियर संवर्ग में आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर के उमंग गुप्ता विजेता व पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज बलरामपुर के युवराज श्रीवास्तव उप विजेता, बालिका सीनियर संवर्ग में पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज बलरामपुर की प्रियंका मोदनवाल उप विजेता तथा केंद्रीय विद्यालय की हर्षिता मिश्रा विजेता रहीं।
विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा व सतीश चंद ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में जिला व्यायाम शिक्षक राधा मोहन पांडे, खेल अनुदेशक अमित कश्यप, अर्जुन सिंह, फरीद अशरफ, अभिषेक त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र व ARP अवधेश मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know