जौनपुर। विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता- डीएम
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी द्वारा 75 अध्यापकों और 75 विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हाने संबोधित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग जनपद के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। उन्होंने हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सहयोग करने पर सभी का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के कुशल नेतृत्व में सकारात्मक ऊर्जा एवं अध्यापकों की मेहनत का परिणाम है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम सफल हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है। सभी शिक्षकों से प्रण लेने को कहा कि आज के बाद अपने विद्यालय के छात्रों का स्तर उठाने का प्रयास करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि अगली बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिससे छात्रों को प्रेरणा मिल सके। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद सिकरारा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरैनी, प्राथमिक विद्यालय रन्नो, प्राथमिक विद्यालय चकताली, प्राथमिक विद्यालय कुल्हनामऊ, ताहिरपुर, बथुआर, तरसावां, भरतपुर, पुलिस लाइन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। संचालन एआरपी सिकरारा शैलेश कुमार चतुर्वेदी के द्वारा किया गया। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त एसआरजी व एआरपी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know