युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल बालिका इंटर कालेज गालिबपुर के मैदान में किया गया।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीदत्त गंज अरविंद जयसवा्ल एंव खंड विकास अधिकारी राजीवमोहन त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पीआरडी जवानों द्वारा तिरंगा मैराथन दौड़ करा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने में काफी मददगार साबित होते हैं। खेल प्रतियोगिता में पराजित प्रतिभागी को निराश नही होना चाहिए। बल्कि उसे और भी अधिक तैयारी से मैदान में उतरना चाहिए, तभी उसे सफलता मिल सकती है। कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी स्वाति सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। पीआरडी जवानों के द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में 100 मीटर दौड़ में आलोक यादव प्रथम,
बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में विनीता प्रथम, 200 मीटर में अजय कुमार ,बालिका वर्ग में प्रथम तसीबुन्निशा रहीं । 400 मीटर बालक दौड़ में गुलाम हसन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।ऊंची कूद में आलोक यादव ने प्रथम स्थान पर रहे।
वहीं लंबी कूद प्रतियोगिता में बालक में मनीष यादव व बालिका ग्रुप में द्विव्या जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजयी खिलाड़ियों एवं टीम को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know