ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर की झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.  ऐसे में घर की झाड़ू को हमेशा छिपा कर रखें.  झाड़ू को धन या पूजा स्थल के पास रखना कभी न भूलें।जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल 

मेष-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। धन का आवक बढ़ेगा। पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। भावुक मन से कोई निर्णय न लें। बाकी सारी स्थिति आपकी अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बहुत अच्‍छी है। धार्मिक अनुष्‍ठान में भाग लेंगे। धन की स्थिति काफी अच्‍छी है आपकी। नपा-तुला बोलेंगे। बुजुर्गों में आपके लिए आशीर्वाद बना रहेगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। बड़ी अच्‍छी स्थिति बन रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार, भौतिक सुख संपदा हर क्षेत्र में अच्‍छी स्थिति दिख रही है। कोई भी हरी वस्‍तु अपने पास रखें। शुभ होगा।

मिथुन-रौब और रुआब बना हुआ है। राजनीतिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बहुत अच्‍छी है। प्रेम और संतान में अभी दूरी है लेकिन प्रेम बरकरार है। दिन ब दिन आपकी स्थ्‍िाति अद्भुत होती जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नए अवसर मिल सकते हैं। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। अभी भी प्रेम, संतान, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। शुभता विद्यमान रहेगी। थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा। लाल वस्‍तु पास रखें। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक रहेगा। बच्‍चों और प्रेम को लेकर मन थोड़ा खराब हो सकता है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-अज्ञात भय सताएगा। काल्‍पनिक भय को लेकर मन परेशान रहेगा। सिरदर्द, नेत्र पीड़ा, अत्‍यधिक खर्च हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति भी अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। तांबे की कोई वस्‍तु दान करें।

तुला-धन का आवक बढ़ेगा। शुभ समाचार की प्राप्‍ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। शुभता कल की ही तरह बनी हुई है। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। पिता का साथ मिलेगा। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और व्‍यापार भरपूर साथ देगा। बिगड़े हुए काम भी बनेंगे। भाग्‍य साथ देगा। भगवान शिव की अराधना करें।

मकर-एक दिन और जोखिम भरा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-चली आ रही परेशानी दूर होगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। शुभता में वृद्ध‍ि हो रही है। सब बहुत अच्‍छा दिख रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-शत्रु उपद्रव की आशंका है लेकिन शत्रु शमन भी हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य के दृष्टिकोण से थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा लेकिन तू-तू, मैं-मैं से बचें। एक सुखद लेकिन डिस्‍टर्बिंग समय है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।
ज्योतिष सेवा केन्द्र
ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री
09594318403/09820819501
email.panditatulshastri@gmail.com
www.Jyotishsevakendr.in.net

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने