खुटहन। विद्युत दुर्व्यवस्था को लेकर आमरण अनशन से पूर्व किया संपर्क 

15 अगस्त को समर्थको संग अनशन पर बैठेगे समाजसेवी मुन्ना त्रिपाठी

जौनपुर,खुटहन। शाहगंज से विद्युतापूर्ति किए जाने वाले तीन विकास खंडो क्रमशः खुटहन, सोइथा और सोंधी में शासन से 18 घंटा आपूर्ति का सेड्यूल जारी होने के बावजूद कम आपूर्ति, लो वोल्टेज जैसी नित्य आने वाली समस्याओं से खिन्न होकर समाजसेवी मंगलेश्वर त्रिपाठी उर्फ मुन्ना ने 15 अगस्त से शाहगंज विद्युत कार्यालय के सामने आमरण अनशन का फैसला किया है। इसको लेकर शनिवार को उन्होंने स्थानीय क्षेत्र में के तमाम लोगों से संपर्क कर सहयोग की अपील किया है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति गंभीर समस्या बन जाती है। लोगों को विद्युत कटौती से लेकर कम वोल्टेज, जर्जर तार, गलत बिल समेत अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर 15 अगस्त से विद्युत विभाग कार्यालय, महिला अस्पताल के बगल  अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।उनका दावा है कि इस जनसरोकार से जुड़े मुद्दे पर अनशन को लेकर समाज के हर तबके का सहयोग मिल रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने