युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में दिनांक 30 अगस्त को केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में दो दिवसीय जनपद स्तरीय बालक बालिकाओं की खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय सांसद बाराबंकी श्री उपेंद्र सिंह रावत द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी सांसद श्री अंगद सिंह जी उपस्थित रहे। जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रमोद कुमार जी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। I इसी के साथ जिले के 15 विकास खंडों से आए विजेता खिलाड़ियों ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में माननीय सांसद महोदय को अपना परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स वॉलीबॉल कबड्डी कुश्ती एवं भारोत्तोलन विधा में प्रतियोगिताएं होनी है।
जिस के क्रम में पंद्रह सौ मीटर बालक वर्ग रेस में रमन प्रथम शुभम दुतीय जगदीश एवं सुरेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं महिला वर्ग में पंद्रह सौ मीटर दौड़ में शिवांगी प्रथम दीपा,दीपा द्वितीय एवं अंकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में संदीप ने प्रथम अर्जुन ने द्वितीय एवं हंसराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि 800 महिला बालिका वर्ग में शिवांगी अवस्थी प्रथम, मोनी द्वितीय ,हिना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में सौरभ ने प्रथम सैदुद जमा द्वितीय एवं उमाकांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में नंदिनी ने प्रथम नीतू ने द्वितीय एवं वैशाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास तिवारी, विक्रांत मिश्रा, अपूर्वा कोचर, साक्षी सिंह, भूमिका सचान, रश्मी त्रिपाठी व पूर्व व्यायाम प्रशिक्षक अमरबहादुर सिंह, जिला व्यायाम प्रशिक्षक अनिल त्रिपाठी, जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी, सोशलएक्टिविस्ट प्रदीप सारंग सोशल एक्टिविस्ट सत्येन्द्र कुमार एस जी वर्मा व शिक्षा विभाग के अन्य खेल से जुड़े निर्णायक तौहीद खान, मनोज कुमार चौधरी, चंदा रानी ने सहोग किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know