मुंगराबादशाहपुर। मुंगराबादशाहपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का अमृतमहोत्सव

क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान से तिरंगा मय नजर आया 

आजादी के अमृतमहोत्सव व देशभक्ति रंग में सराबोर रहा ग्रामीण क्षेत्र व नगर

जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर। क्षेत्र में 76वें स्वतंत्रता दिवस व आजादी का अमृतमहोत्सव शिक्षण संस्थानों में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र व नगर में हर घर तिरंगा फहराया गया जिससे अमृतमहोत्सव में चार चांद लगा दिया देशभक्ति गीत से गुंजायमान रहा क्षेत्र। जगह जगह क्षेत्र के सम्मानित लोगों व नागरिकों ने भी झंडा फहराया और आजादी के नायकों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

भारत की आजादी के बाद पहली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आव्हान पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हर घर तिरंगा फहराया गया। क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर नगर पालिका परिषद परिसर में पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू ने झंडा फहराया,विकासखंड ब्लॉक पर ब्लाक अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह फंटू ने झंडा फहराया, मुंगराबादशाहपुर थाने में थानाध्यक्ष सदानन्द राय ने झंडा फहराया,कोदहूं विज्ञान संजीवनी सेंट्रल कॉलेज में कॉलेज के डायरेक्टर राधेश्याम पांडेय ने झंडा फहराया, हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट में गांव के बुजुर्ग द्वारा झंडा फहराया गया और स्वास्थ्य संगोष्ठी कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। 

स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान में प्रधानाचार्य गिरिजा बिहारी तिवारी ने विद्यालय के क्लास आठ की छात्रा मासिका सरोज से झंडा रोहण कराया और राष्ट्र की गरिमा को बढ़ाया है। बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जंघई रोड स्थित राज इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल अनिल शुक्ला ने झंडा फहराया,मुंगरडीह बजरंग महिला महाविद्यालय में प्रबंधक घनश्याम मिश्रा ने किया, सतहरिया प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक प्रमोद दुबे ने किया। 

प्रतापगढ़ रोड स्थित आदर्श बाल विद्या मंदिर में प्रबंधक उमाकांत केशरवानी ने किया। इसी तरह सभी शिक्षण संस्थानों व सरकारी और ग़ैर सरकारी संस्थाओं व स्कूल व कालेजों द्वारा  झंडा फहराया गया और आजादी का अमृतमहोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विज्ञान संजीवनी सेंट्रल कॉलेज में छोटे छोटे बच्चों द्वारा कोरोना का कहर अभिनय कर खूब तालियां बटोरी। नगर के आइडियल कॉन्वेंट स्कूल में भारत के नक्शे की मानव श्रृंखला बनाई गई। आदर्श बाल विद्या मंदिर स्कूल में उमाकांत केशरवानी ने झंडा फहराया,कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत पर मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया। सतहरिया प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने देशभक्ति नाटक का मंचन किया। नगर में तिरंगा यात्रा निकाला गया।


अगले महीने से शिक्षकों के वेतन में वृद्धि- उमाकांत केशरवानी

सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्रतापगढ़ रोड पर स्थित आदर्श बाल विद्या मंदिर के प्रबंधक उमाकांत केशरवानी ने झंडा फहराने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तोहफा दिया उन्होंने कहा कि अगले महीने से स्कूल के शिक्षकों व शिक्षिकाओं के वेतन में वृद्धि की जाएगी। यह घोषणा होते ही सभी शिक्षकों के चेहरे पर खुशी से खिल उठे।


हाईस्कूल व इंटर में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को पालिकाध्यक्ष ने किया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस व आजादी के अमृतमहोत्सव के पावन पर्व पर नगर पालिका परिषद परिसर में पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू व अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी द्वारा नगर के हाईस्कूल व इंटर में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को पालिकाध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित किया गया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने