संस्कृति विभाग द्वारा तीसरे दिन लोहिया भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजित
गिरजा शंकर गुप्ता पत्रकार
अंबेडकर नगर,13 अगस्त 2022। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश तथा जिला प्रशासन के तत्वाधान में तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन लोहिया भवन सभागार अकबरपुर अंबेडकर नगर में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, डी सी एन आर एल एम आर बी यादव ,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा उपमा पांडे समन्वयक संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में नामित समन्वयक की उपस्थिति में किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 अगस्त से 15 अगस्त 2022 के क्रम में तीसरे दिन आज चंद्रहास तिवारी सुल्तानपुर तथा अन्य कलाकारों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अच्छी प्रस्तुति किया गया।पूर्व विधायक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष ने नागरिकों से अपील किया कि सभी अपने अपने घरों में झंडे लगाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करने में सूचना विभाग द्वारा सहयोग किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला विकास अधिकारी महोदय द्वारा कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।14 अगस्त 2022 को डॉ जान्हवी पांडे अंबेडकर नगर लोक गायन/ नृत्य, 15 अगस्त 2022 को डॉ प्रतिमा यादव अंबेडकर नगर लोक गायन/ नृत्य तथा अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा स्वतंत्रता एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम लोकगायन के माध्यम से किया जाएगा। भाजपा नेता जमुना प्रसाद चतुर्वेदी,राम शब्द तथा अन्य पदाधिकारी गण मौके पर उपस्थित रहे।
खबरों में विज्ञापन के लिए संपर्क करें..
मो०- 9838411360
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know