उतरौला (बलरामपुर) कजरी तीज पर्व नगर सहित ग्रामीण इलाकों में धूमधाम के साथ मनाया गया।कजरी तीज पर्व पर जहां श्रध्दालुओं ने पूजन अर्चन किया वहीं क्षेत्र के क‌ई स्थानों पर आल्हा गायन का कार्यक्रम हुआ जहां नौवजवान,बूढ़े बच्चों ने आल्हा का आनन्द लिया।
कजरी तीज  पर बोल बम के जयकारों के बीच भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का उत्साह शिवभक्तों के सिर चढ़कर बोल रहा था। मंगलवार को उतरौला दुःखहरननाथ 
  मंदिर , पिपलेश्वरनाथ मन्दिर, शिव मन्दिर,समेत ग्रामीण क्षेत्रों के पिपरा राम,हाशिमपारा,पेहर बाजार,हुसेनाबाद,बढ़या पकड़ी आदि मन्दिरो में सुबह से शिव भक्तों का तांता लगा रहा।भोर से ही दर्शन  व जलाभिषेक करने लिए श्रध्दालुओं का भीड़ उमड़ पड़ा।
सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात रहे।प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह कस्बे में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेते रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने