बीएचयू स्थित केंद्रीय विद्यालय पहुंचे छात्र को मंगलवार को प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने पकड़कर लंका पुलिस को सौंप दिया। 12वीं के छात्र पर अनुशासनहीनता समेत कई आरोप लगाकर विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है। डाक से उसके घर मार्कशीट व टीसी जाने पर छात्र स्कूल पहुंचा था। उधर, कोई तहरीर न मिलने पुलिस ने छात्र को पिता के साथ घर भेज दिया।प्रधानाचार्य डा. दिवाकर सिंह ने बताया कि टीसी जारी होने के बाद छात्र का स्कूल में प्रवेश प्रतिबंधित था। इससे माहौल खराब होने की आशंका थी। प्रधानाचार्य की ओर दिये गये स्थानांतरण और चरित्रप्रमाण पत्र में छात्र पर तमाम आरोप लगाए गए हैं। बताया है कि 2019 में पिस्टल लेकर आया और वीडियो बना रहा था। छात्राओं के साथ अमर्यादित व्यवहार, बाहर यूनिफार्म में आपत्तिजनक स्थिति में मिलने, दो अगस्त को स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने, नारेबाजी, लंका थाने में मुकदमा आदि का जिक्र किया है। इसे लेकर टीसी जारी किया गया है।
उधर, छात्र के पिता का आरोप था कि बीते दिनों नौवीं में पढ़ने वाले छात्र मयंक यादव ने आत्महत्या कर ली थी। इसके विरोध में बेटे ने भी साथियों के साथ केंद्रीय विद्यालय के मुख्यद्वार को बंद कर धरना प्रदर्शन किया था। इस कारण उसका मार्कशीट और टीसी विद्यालय की तरफ से डाक से घर भेज दिया। विद्यालय की ओर से उसपर गलत आरोप लगाए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know