बलरामपुर
*स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत हर-घर-तिरंगा अभियान के क्रम में  पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पुलिस का हाफ मैराथन 05 किमी0 का आयोजन किया गया* 
आज दिनांक 12.08.2022 को *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश कुमार सक्सेना* व *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* के नेतृत्व में *हर घर तिरंगा यात्रा* कार्यक्रम के दृष्टिगत हाफ 05 कि0मी0 मैराथन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में  जनपदीय पुलिस व पीएसी के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
 
तिरंगा यात्रा मैराथन कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारम्भ होकर नागरिक पुलिस व पीएसी के जवानों द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर देश प्रेम व एकता का संदेश देते हुए  को0 देहात स्थित सेखुई कला से होते हुये को0 नगर स्थित पीपल तिरहा चौकी मार्ग के रास्ते से संतोषी माँ तिराहा स्थित चन्द्रशेखर आजाद पार्क तक दौड़ प्रतियोगिता पूरी की गयी तथा राष्ट्र-गान गा कर मैराथन का समापन किया गया।

इस अवसर पर *क्षेत्राधिकारी नगर श्री वरुण मिश्रा* व *प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी श्रीमती ज्योतिश्री* व  *श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह* तथा कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार दुबे व कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार सरोज,प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर श्री किशन लाल गौतम उपस्थित रहे।

मैराथन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले  प्रथम छः स्थान पाने वाले जवानों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया  -
1 अनुज कुमार 2.सचिन भारती 3.सौरभ कुमार 4.जगदीश यादव 5.सूरज कुमार 6. अर्जुन यादव 

    
हिन्दीसंवाद न्यूज़ बलरामपुर
         बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने