जौनपुर। आजादी की रक्षा करना ही अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है- डॉ अतुल प्रकाश यादव
जौनपुर। आजादी का अमृत महोत्सव पखवारा के तत्वावधान में कं पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय छुंछा करंजकला में बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा प्रतिदिन हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाली जा रही है तत्क्रम में आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि यह आजादी हमें लाखों लोगों के प्राणों की आहुति देने के बाद मिली है जिसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है और अमर शहीदों के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभी ज्ञात अज्ञात शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी की अध्यक्षता ग्राम प्रधान विजय शंकर यादव एवं संचालन दीपमाला ने किया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी सोनी मौर्या नंदलाल राहुल कनौजिया राष्ट्रीय महिला आयोग के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिरुद्ध यादव सरिता शर्मा प्रियंका आनंद चंद्रशेखर सरिता सिंह अशोक मौर्य प्रियंका प्रजापति दयाशंकर यादव सहित अनेकों अभिभावक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know