बदलापुर। कार व बोलेरो की टक्कर में डिप्टी कमिश्नर सहित छह घायल
जौनपुर,बदलापुर। मथुरा जिले के मूल निवासी और अमेठी में बतौर डिप्टी कमीश्नर तैनात राजीव कुमार पाठक का पूरा परिवार शुक्रवार की शाम बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के उसरा बाजार स्थित फोरलेन बाईपास पर सड़क हादसे में घायल हो गया। उनकी कार टक्कर से सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई। बदलापुर में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर राजीव कुमार पाठक (54) ने बताया कि वह मथुरा के निवासी हैं। मौजूदा समय में जिला उद्योग केन्द्र अमेठी में डिप्टी कमीश्नर के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार को पत्नी 50 वर्षीया सुरक्षा पाठक, दो पुत्री 24 वर्षीया ऋतु पाठक, 23 वर्षीय पल्लवी पाठक तथा पुत्र 29 वर्षीय मोहित पाठक व बहू दिव्या पाठक के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से अमेठी से विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। कार वह खुद ही चला रहे थे। वह जैसे ही उसरा बाजार के पास फोरलेन पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलोरो से जबरदस्त टक्कर हो गई। कार में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से सबको स्वास्थ केन्द्र पर पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सबको जिला अस्पताल एम्बुलेंस से भेजा गया। जिला अस्पताल में डाक्टरों की टीम ने तत्परता से सभी का उपचार किए। इसके बाद रात करीब सवा नौ बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know