रिपोर्ट शोभित अवस्थी
बावन कस्बे में मोहल्ला वीरमपट्टी में बुधवार सुबह एक अधेड़ महिला हाँथ में बोरी लिए सड़क पर घूमकर रही थी।इसी दौरान वो मोहल्ले के ही नन्हके सिंह के घर पहुँच गयी और खाना माँगा।घर में नन्हके सिंह की बेटी सुनीता सिंह और 3 साल का नाती खेल रहा था।महिला ने नाती को गोद में उठा लिया और घर के बाहर जाने लगी।इसी बीच सुनीता आ गईं और शोर मचा दिया।शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोगों की भींड़ इक्कठी हो गयी।सूचना कस्बा चौकी इन्चार्ज रजनीश त्रिपाठी को दी गयी।चौकी इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी,कांस्टेबल प्रफुल्ल यादव,मनदीप सिंह,अशोक के साथ महिला को पुलिस चौकी पर लेकर आये जहाँ महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी महिला से पूँछतांछ की।पूँछतांछ में पता चला कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है और बावन के कंजड़ पुरवा में अपनी रिश्तेदारी में आयी थी।रिश्तेदारों ने महिला का नाम जन्ता निवासी आँट कोतवाली मिश्रिख जनपद सीतापुर बताया।पीड़ित महिला ने भी मानसिक रूप से कमजोर होने का हवाला देते हुए पुलिस कार्यवाही ना किये जाने की माँग की।उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने पर आरोपी महिला को उसके रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया।
Amit
जवाब देंहटाएं8787252967
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know