जौनपुर। लोक अदालत में 86 दुर्घटना मामलों का निस्तारण

जौनपुर। न्यायालय में लंबित मुकदमों के निस्तारण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के क्रम में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में कुल 86 वादों का निस्तारण करते हुए पीठासीन अधिकारी भूदेव गौतम ने तीन करोड़़ 72 लाख रुपए से अधिक की धनराशि निर्णीत किया। शनिवार को पीठासीन अधिकारी भूदेव गौतम ने दीप प्रज्वलित करके लोक अदालत का शुभारंभ किया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्य प्रकाश सिंह, अशोक कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, सूर्यमणि पाण्डेय, जे.सी. पाण्डेय, कृष्ण कुमार शर्मा, राना प्रताप सिंह, बृजेश निषाद, नीलेश निषाद, अवधेश यादव, सनी यादव, कर्मचारी गण जय नारायण यादव, मोहसीन जमाल सहित तमाम वादकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। दावा अधिकरण के पूर्व पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार सिंह गौतम के स्थानांतरण के पश्चात हाल में ही पदभार ग्रहण किए पीठासीन अधिकारी भूदेव गौतम के निर्देशन में कुल 61 मूल मुकदमों को निर्णय हेतु चिन्हित किया गया था। जिसमें से 57 वादों का निस्तारण करते हुए 2 करोड़ 88 लाख 30 हजार का मुआवजा निर्धारित किया गया। जबकि मिसलेनियस के 32 मुकदमों को चिन्हित किया गया था। जिसमें 29 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 84 लाख, 24 हजार 401 रुपए क्षतिपूर्ति निर्धारित की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने