जौनपुर। रोजगार मेले में 58 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं सरकारी बैंको द्वारा रोजगार एवं लोन मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस में किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियॉं ब्रााईटफ्यूचर आग्रेनिक हर्बल्स एवं आयुर्वेंद प्राइवेट लिमिटेड, बुशा मेनेजमेंट, मार्केटिंग, पुखराज हेल्थ केयर, शिवशक्ति बायोटेक्नालॉली, ग्रोवफार्स्ट प्रा.लि., भारतीय जीवन बीमा निगम एवं बैंक आदि शामिल हुईं। मेले में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की संख्या 173 रही। निजी नियोजकों के द्वारा कुल 58 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा रोजगार प्राप्त चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान किये जाने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा प्रत्येक सप्ताह 'रोजगार मेला' का आयोजन किया जाता रहेगा। रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, रामसिंह मौर्य, जीशान अली, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय कुमार, श्रीमती हसन फात्मा, चन्द्रशेखर प्रताप आदि उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know