जौनपुर। 557 लोगो ने रक्तदान कर कायम की मिसाल

जौनपुर। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मुफ्तीगंज बाजार स्थित डा0 राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज रक्तदान उत्सव में 557 लोगों ने अपना रक्तदान कर एक मिसाल कायम किया है। आयोजक ने बताया खाली पड़े रक्त कोष को भरनेका यह प्रयास सफल रहा। सेना को समय रक्तदान उत्सव में जनपद के कोने कोने से लोग आए तथा अपना रक्तदान किया। रक्तदान उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेनेके लिए  युवाओ का हुजूम उमड़ा। रक्तदान शिविर का आर्मी हेड क्वाटर वाराणसी के कर्नल हितेष दुग्गल ने फीता काट कर उद्घाटन किया। जिसमे 612 लोगों का पंजीकरण हुआ 557 लोगों ने रक्तदान किया पहला रक्तदान रीता विश्वकर्मा शिक्षा मित्र ने किया। दूसरा रक्तदान पूर्व प्रमुख मुफ्तीगंज बिनय कुमार सिंह व जिलापंचायत अध्यक्षा डा०श्रीकला धनंजय सिंह ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया। रक्तदान के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है उन्होने पूर्व प्रमुख व रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया सी एचसी प्रभारी डा० एस के यादव के देख रेख में रक्तदान का सम्पूर्ण कार्य सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विकास तिवारी, अतुल सिंह, हरिओम सहाय, प्रधान प्रतिनिधि सत्या नंद चौबे, अजय राय, धर्मेन्द्र नागर, आलोक राय, अभय राज प्रजापति, बरकत आदि लोगों ने सहयोग किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने